आयतुल कुर्सी | Ayatul Kursi
1. अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू2. अल हय्युल क़य्यूम
3. ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
4. लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
5. मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह
6. यअलमु मा बैना अयदी हिम वमा खल्फहुम
7. वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
8. वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
9. वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा
10. वहुवल अलिय्युल अज़ीम
तर्जुमा
1. अल्लाह जिसके सिवा कोई माबूद नहीं2. वही हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाला है
3. न उसको ऊंघ आती है न नींद
4. जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है सब उसी का है
5. कौन है जो बगैर उसकी इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके
6. वो उसे भी जनता है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है
7. बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे
8. उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
9. ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
10. वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है